रामोजी ग्रुप - सबसे भिन्न होने की आकांक्षा रखने वाला एक बहुआयामी समूह
रामोजी ग्रुप एक बहुआयामी कॉरपोरेट संगठन है जो व्यावसायिक, मनोरंजन तथा अन्य कई क्षेत्रों में बेंचमार्क स्थापित कर चुका है. देश के सबसे प्रसिद्ध व्यावसायिक घरानों में से एक माने जाने वाले रामोजी ग्रुप की स्थापना 60 वर्ष पहले हुई थी. इस कॉर्पोरेट ग्रुप का मुख्यालय हैदराबाद में है.
अपने व्यापक दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ कार्य करने को लेकर प्रतिज्ञाबद्ध यह समूह फिल्म निर्माण, मीडिया, प्रिंट, टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, एफएम रेडियो, हॉस्पिटेलिटी, रिटेल, खाद्य सामग्री का निर्माण, फाइनेंशियल सर्विसेज, थिएमेटीक टूरिज्म तथा वेलनेस आदि क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. यही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो भी इस समूह का हिस्सा है. जो अपने बेहतरीन बुनियादी ढांचे और तमाम नवीनतम सुविधाओं के लिए भी प्रसिद्ध है. इस परिसर में ही फिल्म निर्माण से संबंधित शिक्षा भी प्रदान की जाती है.